Thursday, May 2, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsबड़ा खतरनाक हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की कार

बड़ा खतरनाक हादसा, अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की कार

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक खबर सामने आ रही है जिसमें बड़ा सड़क हादसा (Major road accident Bilaspur Himachal) हुआ है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़ मनाली (National Highway 205 Chandigarh Manali) पर शुक्रवार देर रात करीब दो बजे नयना देवी (Naina Devi) माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क से नीचे गिर गई।

कार सड़क से नीचे लुढ़की

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़ मनाली पर शुक्रवार देर रात करीब दो बजे नयना देवी (Naina Devi) माथा टेकने जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलाचड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क की पुलिया में लुढक गई। हादसे के समय कार में चालक सहित छह लोग सवार थे, जिनमें कार चालक को गंभीर चोटें आई है जबकि पांच अन्य सवार बाल-बाल बच गए है।

यह भी पढ़े : हिमाचल में 77 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश

श्रद्धालु माता के दर्शन करने जा रहे थे

नालागढ़ क्षेत्र (Nalagarh area) के कुछ लोग नवरात्रों के उपलक्ष्य में नयना देवी मंदिर (Naina Devi temple) में माथा टेकने के लिए आल्टो कार एचपी 12 पी 7315 सवार होकर नयना देवी की तरफ जा रहे थे कि पुलाचड़ के समीप होटल हिमाचल हिल (Hotel Himachal Hill near Pulachad) के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी पुली में लुढक गई।

यह भी पढ़े : पढ़ी-लिखी युवतियां कपड़े चुराते सरेआम पकड़ी ; कैमरे में कैद हुई चोरी, देखिए आप भी…

लोगों को होटल हिमाचल हिल के कर्मचारियों ने निकाला

मौके पर लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल हिमाचल हिल के कर्मचारियों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल कार चालक सोहन लाल को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से FRU Nalagarh ले जाया गया है। इस हादसे के संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का WhatsApp Group (CLICK HERE)

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments