Tuesday, April 23, 2024
HomeHimachal Newsअति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत और...

अति दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत और चार घायल

- Advertisement -

गुरुवार देर शाम बोलेरो (एचपी31/8349) मंडी जिले के सुंदरनगर में बीएसएल पुलिस थाने (BSL police station at Sundernagar in Mandi district) के अधिकार क्षेत्र में कटेरू क्षेत्र के भलाना खूड़ी नाला के पास गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गये.

हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहन सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, जहां से उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Sundernagar and Nerchowk Medical College) के लिए ले जाया गया। वहीं एक दूसरे सड़क हादसे में नई ऑल्टो कुन मोड़ (जुलाह) खारसी के पास 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें चालक की मौत हो गई है।

यह भी पढ़े :   HRTC अब स्पेशल बसों का 20 फीसदी अतिरिक्त किराया नहीं लेगा

भलाना खूड़ी नाला के पास हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार तथा तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश भी रवाना हो गए। उन्होंने वहां पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। हालांकि रात को अंधेरा अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि सभी वाहन सवार देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

घायलों के नाम
(1) संजीव कुमार पुत्र केशव दत निवासी पंजराह डाकघर एमडी गले तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 38 साल
(2) किरपा राम पुत्र मजरू राम गांव व डाकघर पौडाकोठी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 38 साल
(3) कमल कुमार पुत्र तुला राम गांव डोलाधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 22 साल
(4) चालक का नाम अनिल दत्त पुत्र श्री रुप चंद गांव कोलथी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 51 साल

मृतकों के नाम
(1) लाला राम पुत्र गंगू राम गाव ढोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी (हिप्र) व उम्र 50 साल
(2) रूप लाल पुत्र परस राम गांव डोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र 55 साल
(3) सुनिल कुमार पुत्र बेशर राम गांव पंजराह डाकघर एमडी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी (हि0प्र) व उम्र करीब 35/36 साल
(4) गोबिंद राम पुत्र रघुराम गांव डोलधार डाकघर एमडी गलू तहसील सुन्दर नगर जिला मंडी व उम्र करीब 60 साल
(5) मोहण पुत्र श्री किरपा राम निवासी गाव कुशला डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी व उम्र करीब 55/60 साल

DSP Dinesh Kumar ने बताया पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में हादसे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर नाचन के विधायक विनोद कुमार ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। विधायक विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments