Wednesday, April 24, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में भारी बारिश के बीच खाई में गिरने से बची 30...

हिमाचल में भारी बारिश के बीच खाई में गिरने से बची 30 सवारों से भरी निजी बस

In Himachal Pradesh's Solan district, a bus was saved from falling into a gorge on Wednesday amid rain. Fortunately, this private bus got stuck on the side of the road and the lives of 30 passengers were saved. After the accident, there was a scream on the spot and the passengers were stunned.

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बारिश के बीच बुधवार को एक बस खाई में गिरने से बच गई. गनीमत यह रही कि यह निजी बस सड़क किनारे अटक गई और 30 सवारों की जान बच गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुखार मच गई और सवारियां सहम गई.

जानकारी के अनुसार, सोलन के ओझघाट नारग रोड पर नौरा के समीप की यह घटना है. यह बस नारग से सोलन की ओर आ रही थी. इस दौरान अनियंत्रित हो गई. बस में सोलन के विधायक के पीएसओ संजय की पत्नी और बेटा भी सवार थे.

बताया जा रहा है कि सड़क की खराब हालत के कारण यह हादसा हुआ है. अगर यह बस नीचे गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें कि बीते चार दिन में सोलन में दो बस हादसे हो चुके हैं. इनमें 50 से अधिक लोग घायल हुए थे.सोलन के नालागढ़ में जहां एचआरटीसी बस खाई में गिर गई थी. वहीं, कालका शिमला हाईवे पर ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई थी.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments