Thursday, April 25, 2024
HomeStates NewsKerala Newsकुरकुरे के पैकेट में निकला 500 का नोट! खरीदने की मची होड़

कुरकुरे के पैकेट में निकला 500 का नोट! खरीदने की मची होड़

- Advertisement -

यह तो आपको पता होगा की यूं तो माता-पिता अपने बच्चों को कुरकुरे देने के लिए राजी नहीं होते. बच्चों को बताया जाता है कि कुरकुरे खाना सेहत के लिए ठीक नहीं है. कहा जाता है कि जितना हो सके कुरकुरे जैसे खाद्य पदार्थों से परहेज करें, लेकिन Raichur, Karnataka में आजकल दुकानों पर कुरकुरे खरीदने के लिए बच्चे तो बच्चे उनके अभिभावक भी लाइनों में खड़े हो रहे हैं. आलम ये है कि दुकानों पर कुरकुरे के पैकेट मिल नहीं रहे.

इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल किसी व्यक्ति ने पांच रुपये का कुरकुरे का पैकेट खरीदा. उसने जैसे ही पैकेट खोला तो चौंक गया. पैकेट में पांच सौ रुपये का नोट निकला (500 rupees notes found in kurkure packet). जैसे ही ये बात और लोगों को पता चली तो कुरकुरे खरीदने की होड़ मच गई.

मामला जिले के लिंगासुगुर तालुक के हुनूर गांव में सामने आया है. उसके बाद लोगों ने कुरकुरे के पैकेट खरीदने शुरू कर दिए. कुछ और लोगों को भी पैकेट में रुपये मिले हैं. एक दुकान मालिक ने बताया, स्टोर में सभी कुरकुरे बिक जाते हैं. अब गांव में किसी दुकान पर कुरकुरे नहीं मिल रहे हैं.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments