Wednesday, April 24, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : 2 जेसीबी और एक टिप्पर मलबे की चपेट में...

दर्दनाक हादसा : 2 जेसीबी और एक टिप्पर मलबे की चपेट में आया

- Advertisement -

ताजा खबर आपको बता दें कि, शिमला के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र शोघी में शुक्रवार सुबह भारी भूस्खलन होने से 2 जेसीबी और एक टिप्पर मलबे में की चपेट में आ गया है, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति का नुक्सान हुआ है।

Latest news landslide in Shoghi Shimla

ताजी घटना में बताया जा रहा है कि डंगा गिरने से सारा मलबा सड़क पर आ गिरा है, जिसके कारण सड़क पर खड़ी जेसीबी और टिप्पर मलबे की चपेट में आ गए। गनीमत रही कि इस इसमें कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

मलबे के कारण शोघी-हनुमान मंदिर लिंक रोड पूरी तरह से यातायात के लिए सुबह के समय बंद रहा है। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क को बहाल करने में जुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद रोड को यातायात के लिए बहाल किया गया।

हिमाचल में बेरोजगारी का आलम , क्लर्क की 1 पोस्ट के लिए 22 हजार आवेदन

शोघी-हनुमान रोड (Shoghi-Hanuman Road) के बंद होने से सुबह के समय स्कूल जाने वाले छात्रों ने शोघी वाया फायल रोड का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा मलबे में दबी जेसीबी और टिप्पर को भी बाहर निकालने का प्रयास किया गया है।

बरसात के बाद अब जैसे ही धूप खिलना शुरू हो गई है तो वैसे ही मिट्टी खिसक रही है, जिससे पहाड़ों से भूस्खलन हो रहा है। मानसून सीजन खत्म होने को है लेकिन धूप तपने से अब पहाड़ दरकने शुरू हो गए हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments