Wednesday, May 1, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल पुलिस के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत पर परिजनों...

हिमाचल पुलिस के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत पर परिजनों को 50-50 लाख की राशि

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश पुलिस के दो जवानों की सड़क हादसे में मौत के मामले में परिजनों को 50-50 लाख की राशि के चैक दिए गए हैं। ऊना जिला में कोविड डयूटी के दौरान एक ट्रक ने पुलिस जवानों की बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें कांस्टेबल शुभम व मनोज कुमार के अलावा विशाल कुमार की भी मौत हुई थी, वो चौथी आईआरबी बटालियन में तैनात था।

पुलिस कर्मियों के परिजनों को चैक भेंट करते डीजीपी
मंगलवार को कांस्टेबल शुभम व मनोज कुमार के परिवारों को पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से डीजीपी संजय कुंडू ने 50-50 लाख के चैक वितरित किए। हालांकि, आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कांस्टेबल विशाल का परिवार इस कारण राशि से वंचित हो गया है, क्योंकि वो मृत्यु के समय पंजाब नेशनल बैंक में वेतन खाते को नहीं चला रहा था।

डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि इस तरह के कदम पर वो पंजाब नेशनल बैंक का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही मृत पुलिस कर्मियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी प्रकट करते हैं। बता दें कि तीनों पुलिसकर्मी 22 से 24 साल के बीच के थे।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments