राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर रामपुर के निकट सफेद ढांक से श्ुाक्रवार सुबह एक युवक पैर फिसलने के कारण लुढ़क लगभग 150 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरा। इसी बीच घटनास्थल पर पहुंचे ऑटो व टैक्सी यूनियन के साथ प्रेस क्लब रामपुर व बुशहर वालंटियर के सदस्य खाई में उतरे और युवक को खोजा।
व्यक्ति खाई में ही फंसा हुआ था। उसे काफी चोटें भी आई थीं। इसी बीच पुलिस और अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा, जिन्होंने युवक को घायलावस्था में मुश्किल से खाई से बाहर निकाला गया। युवक की पहचान संतोष निवासी गाँव शलोग तहसील निरमंड के रूप मैं हुई हैं। घायल युवक को खनेरी अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार शुरू करवा दिया गया है।