Monday, April 29, 2024
HomeHimachal Newsबड़ी खबर : हिमाचल में FREE मिलेगा राशन और गैस कनेक्शन

बड़ी खबर : हिमाचल में FREE मिलेगा राशन और गैस कनेक्शन

Himachal Food Supply Department will also provide free rice, flour, pulses, refined salt and gas cylinders to the affected families. Cloudburst in Manikarn in Kullu, Kuh-Manjhwad in Bilaspur and Teesa in Chamba has caused huge destruction. Many people have been affected by this.

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश में मानसून (monsoon in Himachal Pradesh) की दस्तक के साथ कहर बरपाना शुरू हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आपदा से प्रभावित होने वाले परिवारों को खाद्य आपूर्ति विभाग निशुल्क राशन और गैस कनेक्शन देगा। बादल फटने और भारी बारिश में जिन लोगों के घरों का सामान बह गया है, उन्हें यह राहत दी जाएगी।

हिमाचल खाद्य आपूर्ति विभाग (Himachal Food Supply Department) पीड़ित परिवारों को चावल, आटा, दालें, रिफाइंड, नमक और गैस सिलिंडर भी मुफ्त देगा। कुल्लू के मणिकर्ण, बिलासपुर के कुह-मंझवाड़ और चंबा के तीसा (Manikarn in Kullu, Kuh-Manjhwad in Bilaspur and Teesa in Chamba) में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इसमें कई लोग प्रभावित हुए हैं।

इन लोगों को राहत देने के लिए विभाग ने यह फैसला लिया है। उधर, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food and Civil Supplies Minister Rajendra Garg) ने कहा कि आपदा के दौरान पीड़ित परिवारों को निशुल्क राशन और गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं।

उधर, राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने पहले ही आपदा प्रबंधन बोर्ड और प्रशासन को एक्टिव मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। बादल फटने की घटनाएं सामने आते ही जिला, पुलिस प्रशासन, होमगार्ड और एनडीआरएफ के जवानों को तुरंत राहत कार्यों में लगाया जा रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments