Wednesday, April 24, 2024
HomeHimachal Newsताज़ा खबर : कांग्रेस की 5वीं गारंटी पर मुकरे बागवानी मंत्री, बोले-...

ताज़ा खबर : कांग्रेस की 5वीं गारंटी पर मुकरे बागवानी मंत्री, बोले- बागवान रेट तय नहीं कर सकते

- Advertisement -

बड़ी खबर आपको बता दे की Himachal assembly election campaign के दौरान जनता को दी गईं 10 गारंटियों में से कांग्रेस अपनी पांचवीं गारंटी पूरी करने से पीछे हट गई। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी उस पांचवीं गारंटी को पूरा करने से मुकर गए, जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि फलों की कीमत बागवान तय करेंगे, बाजार की परेशानी हम दूर करेंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

खबर आपको बता दे की मंगलवार को Horticulture Minister Jagat Singh Negi ने कहा कि यह नहीं हो सकता है कि बागवान खुद रेट तय करें। बागवानों को उचित मूल्य मिले, इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े : महिलाएं 1500 रुपये, कर्मचारी OPS और युवा कर रहे नौकरी का इंतजार : बोले जयराम ठाकुर

बागवानी, राजस्व और जनजातीय विकास मंत्री नेगी ने मंगलवार को शिमला में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि Mandi Mediation Scheme (MIS) में केंद्रीय बजट में कटौती से प्रदेश पर वित्तीय बोझ पड़ेगा। प्रदेश में खाद की कमी पर नेगी ने कहा कि बागवानों के लिए ऑर्गेनिक खाद की राज्य में कोई कमी नहीं है। रासायनिक खाद भी उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार किसानों से गोबर भी खरीदेगी। उन्होंने कहा कि शिवा का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है। अब परियोजना को लेकर एमओयू साइन होगा।

Situation like Sri Lanka is going to happen in the whole country: Negi

Himachal Horticulture Minister ने कहा कि नेता Opposition Jairam Thakur BJP को विधानसभा चुनाव में मिली हार भुला नहीं पा रहे हैं। तभी सरकार पर कई आरोप लगा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि श्रीलंका जैसे हालात हिमाचल ही नहीं, पूरे देश के होने वाले हैं। मंत्री ने कहा कि अदाणी का जो हाल हुआ है, उससे पूरे देश पर संकट है। इससे LIC and SBI पर संकट आया है। Congress government संसाधन जुटाने में जुटी है। OPS पर सरकार ने फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़े :  हिमाचल में फिर बिगड़ सकता है मौसम; जानें कब से कब तक

These are the ten guarantees of Congress

  1. पुरानी पेंशन योजना होगी बहाल, सिर्फ 10 दिनों में होगा ये कमाल। (अभी पुरानी पेंशन देना शुरू नहीं की)
  2. 5 लाख रोजगार पाएगा नौजवान, पेंशन की गारंटी रखेगी बुजुर्गों का ध्यान
  3. महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सुनिश्चित आय
  4. महंगाई की परेशानी कम होगी, 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
  5. फलों की कीमत बागवान तय करेंगे, बाजार की परेशानी हम दूर करेंगे
  6. 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड, शून्य फीसदी ब्याज पर लोन
  7. हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा, हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी माध्यम स्कूल
  8. अस्पताल वाली गाड़ी आएगी हर गांव, जांच-दवा व इलाज जनता पाएगी मुफ्त
  9. गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
  10. दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदेंगे, जैविक खेती में अव्वल बनाएंगे

जान ले जयराम ठाकुर ने क्या कहा

Minister Jagat Singh Negi ने कांग्रेस की 10 गारंटियों का पत्र पढे़ं, तो उसमें उनकी एक गारंटी यह भी है कि बागवान अपनी फसलों का रेट खुद तय करेंगे।- Jairam Thakur, Leader of Opposition

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments