Wednesday, April 24, 2024
HomeDelhi News22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति

22 सीटों पर कांग्रेस का मंथन जारी, नहीं बन रही सहमति

- Advertisement -

Congress continues to Manthan on 22 seats

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों का चयन करने को बुधवार को दिन भर नई दिल्ली में बैठकों के दौर चले। रात दस बजे तक पार्टी की विशेष कमेटी कोई आम सहमति नहीं बना सकी।

हाईकमान ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी को 22 सीटों पर प्रत्याशी तय करने का जिम्मा सौंपा है। मंगलवार देर रात को कांग्रेस ने 46 प्रत्याशियाें की सूची जारी कर दी थी।

आपको बता दे की अब शिमला शहरी, किन्नौर, नालागढ़, बिलासपुर, हमीरपुर, सरकाघाट, कांगड़ा, गगरेट, चिंतपूर्णी, भरमौर, जयसिंहपुर, पांवटा साहिब, करसोग, नाचन, आनी, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, इंदौरा, सुलह, देहरा, कुटलैहड़ और मनाली से प्रत्याशी तय करना शेष हैं।
Let us tell you that now Shimla Urban, Kinnaur, Nalagarh, Bilaspur, Hamirpur, Sarkaghat, Kangra, Gagret, Chintpurni, Bharmour, Jaisinghpur, Paonta Sahib, Karsog, Nachan, Ani, Jogindernagar, Dharampur, Indora, Sullah, Dehra, Kutlahar and Manali The candidates are yet to be decided.

1 करोड़ रुपये बढ़ी 5 साल में CM जयराम ठाकुर की चल-अचल संपत्ति

भाजपा छोड़कर आने वाले नेताओं के इंतजार और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच आम सहमति नहीं बनने से सूची को अंतिम रूप देने में अड़चन खड़ी हो गई है। संभावित है कि गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।

सोनिया से मिले केहर सिंह खाची ( Kehar Singh Khachi met Sonia Gandhi)

Himachal कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला शिमला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केहर सिंह खाची ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की।
Kehar Singh Khachi, senior vice-president of Himachal Congress Committee and former president of Shimla District Congress, called on former Congress national president Sonia Gandhi and general secretary Priyanka Gandhi in New Delhi on Wednesday.

Himachal CM Jairam Thakur assets increased by 1 crore in 5 years

आपको बता दे की खाची ने बताया कि उन्हें सोनिया गांधी ने ठियोग-कुमारसेन में पार्टी को एकजुट करने का जिम्मा सौंपा है। पार्टी ने यहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को प्रत्याशी बनाया है। खाची ने सोनिया गांधी को आश्वस्त किया कि सभी पार्टी कार्यकर्ता राठौर के लिए काम करेंगे।
Let us tell you that Khachi told that Sonia Gandhi has entrusted him with the task of uniting the party in Theog-Kumarsen. The party has fielded former state president Kuldeep Singh Rathore from here. Khachi assured Sonia Gandhi that all party workers would work for Rathore.

मल्लिकार्जुन खरगे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रतिभा सिंह ने दी बधाई
Pratibha Singh congratulates Mallikarjun Kharge on becoming the National President

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। प्रतिभा सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि खरगे के नेतृत्व में देश में कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी।

Himachal Congress President MP Pratibha Singh has congratulated Mallikarjun Kharge on being elected the party’s national president. Pratibha Singh has expressed hope that under Kharge’s leadership, the Congress will move ahead strongly in the country.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments