Tuesday, April 23, 2024
HomeStates NewsHaryana NewsHRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭

HRTC वोल्वो बस और ट्रक हादसा, आगे बैठा कंडक्टर 😭

The accident took place late last night near Ambala Cantt bus stand. All the passengers sitting in the HRTC Volvo bus were taken to Delhi with the help of other Himachal buses.

- Advertisement -

अंबाला कैंट में शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश रोडवेज (truck hit HRTC Volvo bus Shimla to Delhi in Ambala Cantt) की वोल्वो बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि बस के आगे बैठे कंडक्टर के हाथ में चोट लग गई।

हादसा बीती देर रात अंबाला कैंट बस स्टैंड के पास हुआ। पुलिस ने बस और ट्रक को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बस में बैठी सभी सवारियों को हिमाचल की अन्य बसों की मदद से दिल्ली तक पहुंचाया गया।

HRTC वोल्वो बस शिमला से दिल्ली जा रही थी

हिमाचल के सोलन निवासी सोनी राम ने बताया कि वह हिमाचल रोडवेज (Himachal Roadways HRTC Taradevi Shimla Depot) तारादेवी (शिमला डिपो) में बतौर ड्राइवर कार्यरत है। वह गुरुवार को शिमला से वॉल्वो बस (HP 63-A-2847) लेकर दिल्ली के लिए चला था। उसके साथ गांव धर्मपुर (कसोली) (Dharampur Kasoli) निवासी कंडक्टर समीर साथ बैठा था।

यह भी पढ़े : दिल झकझोर देने वाली दुखद घटना : बाइक और चालक जिंदा जला

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

जब वे रात करीब साढ़े 11 बजे अंबाला कैंट (GT road Ambala Cantt) के पास पहुंचे तो कैंट बस स्टैंड से पहले GT रोड पर अचानक पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक आया और सीधी वॉल्वो बस में टक्कर मारी, जिसके कारण बस एकदम अनबैलेंस होकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में वॉल्वो बस आगे-पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो हुई।

यह भी पढ़े : तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा : हिमाचल दो निजी बसों और ट्रक में जोरदार टक्कर

लापरवाह ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

हादसे में कंडक्टर समीर (HRTC Volvo bus conductor Sameer) को बाजू पर चोट आई। बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक का नंबर PB 65AT-9608 था और आरोपी ड्राइवर ने अपनी पहचान गांव बद्दी निवासी हरतेज सिंह के रूप में बताई।

पड़ाव थाना पुलिस ने बस ड्राइवर की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,336 व 427 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments