How many mla in himachal pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/how-many-mla-in-himachal-pradesh/ Today Hindi news Tue, 27 Sep 2022 20:09:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://www.unirajnews.com/wp-content/uploads/2023/03/cropped-taza-khabar-32x32.png How many mla in himachal pradesh - Latest Hindi news today https://www.unirajnews.com/tag/how-many-mla-in-himachal-pradesh/ 32 32 हिमाचल कांग्रेस ने तय किए 35 उम्मीदवार के नाम, 11 सीटों पर फंसा पेच https://www.unirajnews.com/himachal-congress-fixed-the-names-of-35-candidates/ https://www.unirajnews.com/himachal-congress-fixed-the-names-of-35-candidates/#comments Tue, 27 Sep 2022 20:09:18 +0000 https://www.unirajnews.com/?p=2260 Himachal Congress fixed the names of 35 candidates कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और राजस्थान में हो रहे हंगामे के बीच पार्टी आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 35 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। The party high command has decided the names of 35 candidates for the assembly elections […]

The post हिमाचल कांग्रेस ने तय किए 35 उम्मीदवार के नाम, 11 सीटों पर फंसा पेच appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
Himachal Congress fixed the names of 35 candidates

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव और राजस्थान में हो रहे हंगामे के बीच पार्टी आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 35 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। The party high command has decided the names of 35 candidates for the assembly elections in Himachal Pradesh amidst the uproar in Rajasthan and the election of the national president of the Congress.

मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने सभी 68 में से 46 विधानसभा सीटों पर मंथन किया। 46 में से 11 सीटों पर सहमति नहीं बन सकी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

प्रत्याशियों की घोषणा जल्द होगी। सुबह 10:30 बजे शुरू हुई बैठक दोपहर 3:00 बजे तक चली। अब बाकी 33 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह में दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।

इस बैठक में आम राय बनाने के बाद अंतिम मंजूरी के लिए नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजे जाएंगे। मंगलवार को हुई बैठक में वर्तमान 20 विधायकों को दोबारा प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया।

इनके अलावा तीन पूर्व मंत्रियों कौल सिंह ठाकुर को द्रंग, चंद्र कुमार को जवाली और प्रकाश चौधरी को बल्ह से टिकट देने पर सहमति बनी है। Apart from these, it has been agreed to give tickets to three former ministers Kaul Singh Thakur from Drang, Chandra Kumar from Jawali and Prakash Chaudhary from Balh.

नौकरियां ही नौकरियां : रोजगार चाहिए तो इस दिन आएं ITI शाहपुर

पांच पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी को दून, किरनेश जंग को पांवटा साहिब, सोहनलाल को सुंदरनगर, कुलदीप पठानिया को भटियात और राजेश धर्माणी को घुमारवीं से प्रत्याशी बनाया जाएगा। Five former MLAs Ramkumar Chaudhary will be fielded from Doon, Kirnesh Jung from Paonta Sahib, Sohanlal from Sundernagar, Kuldeep Pathania from Bhatiyat and Rajesh Dharmani from Ghumarwin.

सरकारी नौकरी : हिमाचल में सीधी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के पद

पच्छाद से दयाल प्यारी, झंडूता से विवेक कुमार, नगरोटा से रघुवीर सिंह बाली को चुनाव मैदान में उतारने पर सहमति बनी है। नाहन से अजय सोलंकी, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, चंबा सदर से नीरज नैय्यर और मनाली से भुवनेश्वर गौड़ पर दाव खेलने का फैसला लिया गया है। It has been agreed to field Dayal Pyari from Pachhad, Vivek Kumar from Jhanduta, Raghuveer Singh Bali from Nagrota. It has been decided to play bets on Ajay Solanki from Nahan, Vinod Sultanpuri from Kasauli, Neeraj Nayyar from Chamba Sadar and Bhuvneshwar Gaur from Manali.

केंद्रीय चुनाव कमेटी ने ऐसे चेहरों को पहले चरण में प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है, जिन्हें पार्टी जिताऊ मान रही है। पार्टी ने युवाओं और महिलाओं को भी अधिमान देने का फैसला लिया है।

केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, दीपादास मुंशी, हिमाचल के पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए।

ये हैं हिमाचल कांग्रेस के वर्तमान विधायक These are the present MLAs of Himachal Congress

वर्तमान में कांग्रेस के 20 विधायक हैं। इनमें हरोली से मुकेश अग्निहोत्री, नादौन से सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नयनादेवी से रामलाल ठाकुर, सोलन से धनीराम शांडिल, डलहौजी से आशा कुमारी, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, पालमपुर से आशीष बुटेल, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, कसुम्पटी से अनिरुद्ध सिंह, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी, रामपुर से नंदलाल, रोहड़ू से मोहनलाल ब्राक्टा, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, रेणुका से विनय कुमार, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान और ऊना सदर से सतपाल सिंह रायजादा शामिल हैं।

  • Presently Himachal Congress has 20 MLAs.
  • Mukesh Agnihotri from Haroli,
  • Sukhwinder Singh Sukhu from Nadaun,
  • Ramlal Thakur from Nayanadevi,
  • Dhaniram Shandil from Solan,
  • Asha Kumari from Dalhousie,
  • Rajendra Rana from Sujanpur,
  • Inder Dutt Lakhanpal from Badsar,
  • Ashish Butail from Palampur,
  • Jagat Singh Negi from Kinnaur, Kullu.
  • Sunder Singh Thakur from Kasumpti,
  • Anirudh Singh from Kasumpti,
  • Vikramaditya Singh from Shimla Rural,
  • Rohit Thakur from Jubbal Kotkhai,
  • Sanjay Awasthi from Arki,
  • Nandlal from Rampur,
  • Mohanlal Brakta from Rohru,
  • Bhawani Singh Pathania from Fatehpur,
  • Vinay Kumar from Renuka,
  • Harshvardhan from Shillai Chauhan
  • Satpal Singh Raizada from Una Sadar.

The post हिमाचल कांग्रेस ने तय किए 35 उम्मीदवार के नाम, 11 सीटों पर फंसा पेच appeared first on Latest Hindi news today.

]]>
https://www.unirajnews.com/himachal-congress-fixed-the-names-of-35-candidates/feed/ 1