- Advertisement -
एक ऐसा मामला सामने आया, जहां एक महिला ने परिवार सहित अपने मरे हुए बच्चे को थाने ले जा कर अपने पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। बता दें कि महिला की तरफ से पति पर अपने 2 महीने के बच्चे को मारने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस इस मामले को जांच का विषय बता रही है।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि उसका पति नशे का आदी है और मारपीट करता है, जिसके चलते उसने बच्चे को भी मारा, जिस कारण उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उधर, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला के बयान मुताबिक उसका पति नशे करता है और पति ने ही बच्चे को मारा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की गंभीरता के साथ जांच की जाएगी।
- Advertisement -