Friday, April 26, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में इस दिन से फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून

हिमाचल में इस दिन से फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून

Monsoon in Himachal will depart in the last week of September. Monsoon will slow down in the state for the next 3 days, but from September 18, the monsoon will be active again and the period of widespread rain will start.

- Advertisement -

हिमाचल में मानसून सितम्बर के आखिरी सप्ताह में विदा होगा। अगले 3 दिन राज्य में मानसून की रफ्तार धीमी होगी, लेकिन 18 सितम्बर से मानसून फिर से सक्रिय होगा और व्यापक बारिश का दौर शुरू होगा। 20 सितम्बर तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक डाॅ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि 15 से 18 सितम्बर तक प्रदेश में बारिश में कमी आएगी जबकि 19 व 20 सितम्बर को प्रदेश के मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में तेज बारिश और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून की अच्छी बारिश हुई है। राज्य में अब तक 600 मिलीमीटर के करीब बारिश दर्ज की गई है। लाहौल-स्पीति और चम्बा जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में मानसून सामान्य रहा है। मंडी, हमीरपुर, शिमला और ऊना जिलों में अच्छी बारिश रही।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments