Tuesday, April 23, 2024
HomeStates Newsहिमाचल में बड़ा हादसा : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से सात कामगारों...

हिमाचल में बड़ा हादसा : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से सात कामगारों की जिंदा जलकर मौत

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की तहसील हरोली के तहत औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी स्थित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में सात कामगारों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, 12 कामगार झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सियान अस्पताल बाथड़ी भेजा गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। डीसी ऊना की ओर से राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को दी गई सूचना के अनुसार फैक्टरी में विस्फोट सुबह करीब 10:15 बजे हुआ।

एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। अचानक जोरदार धमाके के बाद फैक्टरी में आग भड़क गई। फैक्टरी में विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर डीसी ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन, उद्योग के महाप्रबंधक अंशुल धीमान भी मौजूद रहे।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों के 50 हजार रुपये की राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष यह राहत राशि प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इसकी सूचना दी गई है।

A major accident has occurred due to explosion in the firecracker factory located in Bathri industrial area under Tehsil Haroli of Una district of Himachal Pradesh. Seven workers were burnt alive in the accident. At the same time, 12 workers have got burns, who have been sent to Sian Hospital Bathri for treatment. The condition of two of them is said to be serious. According to the information given by DC Una to the State Emergency Operation Center, the explosion took place in the factory at around 10:15 am.

An injured woman said that 30 to 35 people were working in the factory at the time of the blast. The fire broke out in the factory after a sudden loud explosion. The cause of the explosion at the factory is yet to be ascertained. Police is investigating the spot. DSP Haroli Anil Patial said that investigation is being done on the spot. All aspects are being thoroughly examined. DC Una Raghav Sharma, SP Arjit Sen, General Manager of Industries Anshul Dhiman were also present on the occasion.

Two lakh each to the next of kin of the dead, Rs 50,000 for the injured
Prime Minister Narendra Modi has announced a relief of Rs 2 lakh each to the next of kin of those who lost their lives in the accident and Rs 50,000 to the injured. This relief amount will be provided to the Prime Minister’s National Relief Fund. This has been informed by tweeting on behalf of the Prime Minister’s Office.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments