Wednesday, April 24, 2024
HomeHimachal NewsHRTC बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

HRTC बस चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

A youth jumped in front of Palampur depot bus going from Palampur to Jammu on Mandi-Pathankot NH at 11.05 am in Bhattu on Thursday. The driver tried to apply the brakes by putting the lives of 23 passengers at risk, when the bus was not controlled, he saved the life of a mentally ill youth by entering the bus into the drain. In the accident, Chandrani of Ghuggar, Raksha Devi of Nagrota, Sobha of Pahra Bodal, Ramesh, driver of Kudhed Dhanot of Shahpur Rait, Babu Ram, conductor of Gharoh, was injured in the accident. Till the time of writing the news, all were being treated at Palampur Hospital.

- Advertisement -

Mandi-Pathankot NH पर Palampur to Jammu जा रही Palampur depot bus के आगे वीरवार को Bhattu में 11 बजकर 5 मिनट पर एक युवक कूद गया। ड्राइवर ने 23 सवारियों की जिंदगी दाव पर लगाकर पहले ब्रेक लगाने की कोशिश की, जब बस कंट्रोल नहीं हुई तो बस को नाली में घुसाकर मानसिक रोगी युवक की जान बचाई।

हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और 3 सवारियों समेत 5 लोग जख्मी हुए हैं। हालांकि बस में अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। मानसिक रोगी युवक की पहचान ननाओं निवासी आकाश (33) के रूप में हुई है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को दिए बयान में युवक ने बताया कि वह सुसाइड करना चाहता था। वहीं, कुछ सवारियों के अनुसार युवक पैसे न होने की बात भी कह रहा था। मामले में पुलिस ने युवक को मानसिक रोगी मानते हुए केस दर्ज नहीं किया है।

In the accident, Chandrani of Ghuggar, Raksha Devi of Nagrota, Sobha of Pahra Bodal, Ramesh, driver of Kudhed Dhanot of Shahpur Rait, Babu Ram, conductor of Gharoh, were injured in the accident. Till the time of writing the news, all were being treated at Palampur Hospital.

HRTC bus driver Ramesh told that we were going from Palampur to Jammu :-
भट्टू के पास 11 बजकर 5 मिनट पर एक युवक कंडक्टर साइड से एकदम बस के आगे कूद गया। करीब 5 सैकंड के समय में ब्रेक लगाने के साथ बस को नाली में डालना पड़ा। शुक्र है कि युवक की जान तो बच गई लेकिन बस में बैठी कुछ सवारियां जख्मी हो गईं। मेरे 21 साल के करियर में यह पहला हादसा था। अगले साल रिटायरमैंट है।

According to Himachal Police, the youth used to work as a cashier in West Bengal:-
वहां एक दिन नशा ज्यादा करने के बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। इसके बाद वह घर लौट आया था। 2016 में युवक 7 महीने नशा निवारण केंद्र में भी रहा था। हालत में सुधार होने के बाद अब मारंडा में नौकरी कर रहा था। रोज बाइक लेकर जाता था लेकिन वीरवार को बाइक नहीं लेकर गया था। इस दौरान भट्टू में वह चलती बस के आगे कूद गया।

Head constable Ravindra Chaudhary of Bhawarna police station told
कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी। युवक सुसाइड की बात कर रहा था। मानसिक रोगी होने के कारण युवक पर केस दर्ज नहीं किया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments