लखासर इलाके में सोमवार सुबह लगातार दूसरे दिन भीषण सड़क हादसा हुआ. नेशनल हाईवे-11 पर श्रीडूंगरगढ़ (Shri Dungargarh) के पास एक यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत (Bus-Truck Accident) में करीब 10 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस भिड़ंत के बाद ट्रक और बस में आग लगने के कारण बस में अफराफरी मच गई. आग लगने के कारण कुछ यात्री बस में फंस गए. उधर, ट्रक चालक भी आग लगने से झुलस गया. लखासर (Lakhasar) के जोधासर-झंझेऊ गांव के बीच इस हादस में घायल हुए लाेगों का अस्पताल में इलाज जारी है और कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.