Wednesday, April 24, 2024
HomeHimachal Newsकार हादसे में माता-पिता के बाद बड़ी बेटी ने भी तोड़ा दम

कार हादसे में माता-पिता के बाद बड़ी बेटी ने भी तोड़ा दम

Elder daughter Akshara also died after her parents in a car accident in Shala village under Aut police station of Mandi district of Himachal. 11-year-old Akshara died this morning during treatment in Shimla. The parents had died in an accident yesterday. Akshara was referred to IGMC Shimla due to her critical condition. Two children of this family are under treatment in Kullu. Including Diksha and Bhubaneshwar. Aut police station in-charge Inspector Lalit Mahant has confirmed the death of Akshara, who was injured in the accident.

- Advertisement -

हिमाचल के मंडी जिले के औट थाना के तहत शाला गांव में हुए कार हादसे (Car Accident) में माता-पिता के बाद बड़ी बेटी अक्षरा ने भी दम तोड़ दिया. 11 वर्षीय अक्षरा की शिमला में उपचार के दौरान आज सुबह मौत (Death) हो गई. पिछले कल हादसे में माता पिता की मौत हो गई थी.

अक्षरा को गंभीर हालत के चलते आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. इस परिवार के दो बच्चे कुल्लू में उपचाराधीन हैं. जिनमें दीक्षा और भुवनेश्वर शामिल हैं. औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने हादसे में घायल अक्षरा की मौत की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के ये पांच सदस्य अपनी निजी कार नम्बर एचपी 32 ए 4545 में जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर इनकी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए नगवाईं लाया गया, जहां 32 वर्षीय गीता नन्द और उसकी 30 वर्षीय धर्मपत्नी डिम्पल कुमारी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दो बच्चों दिक्षा और भुवनेश्वर का उपचार जारी है. सबसे बड़ी बेटी अक्षरा की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था. जहां उसने अंतिम सांस ली.

इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही औट थाना पुलिस का दल तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गया था. एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना सम्बन्धी मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments