Thursday, April 25, 2024
HomeKullu newsअत्यधिक दुखद : दिल का दौरा पड़ने से 10वीं कक्षा के छात्र...

अत्यधिक दुखद : दिल का दौरा पड़ने से 10वीं कक्षा के छात्र की मौत

A Class 10 student died of a heart attack in Chadhari village of Gushaini in Tirthan Valley of Himachal Pradesh's Kullu district. The student was studying in the Government Senior Secondary School, Gushaini. On Tuesday, Karthik had a practical exam at Gushaini School. Karthik was completely healthy and did not have any disease. On Monday, Karthik had gone to Gushaini market from his house. After that returned home. In the afternoon, his health suddenly worsened.

- Advertisement -

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी के गुशैणी के चधारी गांव में दिल का दौरा पड़ने से 10वीं कक्षा के विद्यार्थी की मौत हो गई। विद्यार्थी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैणी में पढ़ता था।

10th class student dies of heart attack Tirthan Valley Himachal Kullu

मंगलवार को कार्तिक की गुशैणी स्कूल में प्रैक्टिकल की परीक्षा थी। कार्तिक पूरी तरह से स्वस्थ था और उसे किोई बीमारी नहीं थी। सोमवार को कार्तिक अपने घर से गुशैणी बाजार गया था। इसके बाद घर लौटा। दोपहर बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।

परिवार के सदस्य उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल बंजार ले गए, जहां पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दादा सत्यपाल और पिता यशपाल ने बताया कि डॉक्टर ने कार्तिक की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है। उन्होंने बताया मंगलवार को कार्तिक का गुशैणी स्कूल में प्रैक्टिकल था। इधर, इकलौते बेटे की मौत से मां सोनिया देवी और दादी रेवता देवी बेसुध पड़ी हैं। मंगलवार को कार्तिक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments